मुज्जफरनगर: सोमवार की रात मे मुज्जफरनगर के भुम्मा गान्व मे सतबीर कश्यप नाम के हिंदू युवक की हत्या के बाद हिंसा भड़क गयी.जिसकी 4 मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी. उसके बाद गांव मे हिंसा भड़क उठी. पीड़इत एवं आरोपी पक्ष के कई लोग सड़कों पर उतर आये और पत्थरबाजी एवं गोलीबारी करने लगे . इस संबंध मे एस. ओ. मीरपुर शोऐब मियां एवं गांव मे तैनात 1 दरोगा एवं 2 सिपाहियों के खिलाफ कार्यवाही कर दी गयी है.
अब स्थिति को नियन्त्रड मे करने के लिये पूरे गांव मे पुलिस एवं पी ए सी के जवान गश्त दे रहे हैं.
अधिक जानकारी के लिये क्लिक करें
"गलियों में गश्त, छतों से जवानों की पैनी नजर", click the link - http://m.jagran.com/uttar-pradesh/muzaffarnagar-12545657.html (Sent from http://m.jagran.com/)
सौजन्य से: दैनिक जागरन
No comments:
Post a Comment