Go for a new experience

Saturday 5 September 2015

आरक्षण पर लडाई , आखिर कब तक???????

ये मेरे व्यक्तिगत विचार है .
कि आखिर कब तक हमारे देश मे जातिगत आरक्षण की लडाई होती रहेगी.मैं किसी विशेष जाति या समुदाय का विरोध नही कर रहा.अगर आरक्षण देना ही है तो आर्थिक रूप से पिछडे व्यक्तियों , परिवारों को दे देना चाहिये इससे उनकी शिकायत भी दूर हो जाएगी जो कहते रहते है कि उनके समुदाय के लोग गरीब अशिक्षित है क्युंकि आरक्षण का लाभ उन्हे भी मिल जाएगा.और एक बार जिस परिवार को आरक्षण मिल गया उसके लिये आरक्षण व्यवस्था खत्म कर दें . क्युंकि अब वो समाज की मुख्य धारा मे आ चुके हैं .
           
आरक्षण का सामाजिक नुकसान :-
लोगो मे जातिगत भावनायें बढती ही नही जा रही बल्कि हिन्सक भी होती जा रही है

No comments:

Post a Comment