Go for a new experience

Wednesday, 16 September 2015

बिहार चुनाव : राजनीतिक घमासान

बिहार मे होने वाले राज्यसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है .
चुनाव मे घमासान सीधे तौर पर congress , Rjd , jdu के महागठबन्धन् एवं Bjp ,ham , ljp के गठबंधन के बीच है .
पहले चरण मे 12 October को 10 जिलों की 49 विधानसभा सीट पर होना है .
वैशाली से सान्सद रामा सिंह का ljp से इस्तीफ़ा देना एवं Ham से देवेंद्र प्रसाद यादव का इस्तीफ़ा देना bjp गठबंधन के लिये सिर दर्द हो सकता है पर असस्सूदीन ओवैसी का 24 मुस्लिम बहुल सीट पर चुनाव लड़ना bjp के लिये एक खुशखबरी है .
मैं व्यक्तिगत तौर पर bjp का समर्थन करता हुं . परंतु लोगों से अपील करता हुं कृपया लोकतंत्र का सम्मान करते हुए जाति धर्म से उपर उठकर वोट करें.

Tuesday, 15 September 2015

United nations मे भारत को मिली बडी कामयाबी

संयुक्त राष्ट्र संघ की सुरक्षा परिषद मे स्थायी सदस्यता की कोशिशों मे भारत को बड़ी सफलता हाथ लगी है .
संयुक्त राष्ट्र के करीब 200 सदस्य राष्ट्र सुरक्षा परिषद के  सुधार की मांग पर चर्चा करने के लिये अगले एक साल तक के लिये तैयार हो गये हैं .
फिलहाल अमेरिका चीन  रूस ब्रिटेन और फ्रान्स स्थायी सदस्य हैं .

Sunday, 13 September 2015

दिल्ली दोबारा हुई हमारी

दिल्ली विश्वविद्यालय एवं जवाहरलाल नेहरु विश्व विद्यालय के छात्रसंघ चुनावों मे एक और बार ABVP ने जीत दर्ज की.
खुशियां मनाते हुए एबीवीपी सीतापुर के कार्यकर्ता , एवं संजय बाजपेयी जी .( photos).

Saturday, 5 September 2015

आरक्षण पर लडाई , आखिर कब तक???????

ये मेरे व्यक्तिगत विचार है .
कि आखिर कब तक हमारे देश मे जातिगत आरक्षण की लडाई होती रहेगी.मैं किसी विशेष जाति या समुदाय का विरोध नही कर रहा.अगर आरक्षण देना ही है तो आर्थिक रूप से पिछडे व्यक्तियों , परिवारों को दे देना चाहिये इससे उनकी शिकायत भी दूर हो जाएगी जो कहते रहते है कि उनके समुदाय के लोग गरीब अशिक्षित है क्युंकि आरक्षण का लाभ उन्हे भी मिल जाएगा.और एक बार जिस परिवार को आरक्षण मिल गया उसके लिये आरक्षण व्यवस्था खत्म कर दें . क्युंकि अब वो समाज की मुख्य धारा मे आ चुके हैं .
           
आरक्षण का सामाजिक नुकसान :-
लोगो मे जातिगत भावनायें बढती ही नही जा रही बल्कि हिन्सक भी होती जा रही है