Go for a new experience

Saturday, 25 February 2017

#studentswithabvp

Students across india are tweeting on #studentswithabvp and changing their profile picture to support ABVP . 

Thursday, 23 February 2017

महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं

#नमस्ते_रूद्र_मन्यवSउतोतSइषवे_नमः_____बाहुभ्यामुतते_नमः
फाल्गुनकृष्णचतुर्दश्यामादिदेवोमहानिशि।शिवलिंगतयोद्भूत: कोटिसूर्यसमप्रभ:॥
#महादेव
बड़ा या महान बनने के लिए त्याग, तपस्या, धीरज, उदारता और सहनशक्ति की दरकार होती है। विष को अपने भीतर ही सहेजकर आश्रितों के लिए अमृत देने वाले होने से और विरोधों, विषमताओं को भी संतुलित रखते हुए एक परिवार बनाए रखने से शिव महादेवहैं।
आपके समीप #पार्वतीका_शेर#आपका_बैल#शरीर_के_सांप,
#कुमार_कार्तिकेय_का_मोर_गणेशजी_का_मूषक
#विषकीअग्नि_और_गंगा_का_जल,
कभी #पिनाकी_धनुर्धरवीर तो कभी #नरमुण्डधरकपाली,
कहीं #अर्धनारीश्वर तो कहीं #महाकाली_के_पैरों_में_लुण्ठित,
कभी #मृड_यानी_सर्वधनी तो कभी #दिगम्बर,
#निमार्णदेव_भव और #संहारदेव_रुद्र,
कभी #भूतनाथ_कभी_विश्वनाथ आदि सब विरोधी बातों का जिनके प्रताप से एक जगह पावन संगम होता हो, वे ही तो देवों के देव महादेव हो सकते हैं।
आप सभी को #महारात्रि ( #शिवरात्रि ) की मङ्गलमयी शुभकामनाएँ
जय विश्वनाथ


Saturday, 28 January 2017

भारतीय_जनता_पार्टी को बहुत बहुत धन्यवाद

#छात्र_हुंकार_रैली 23 नवम्बर 2016 लखनऊ में के माध्यम से #ABVP द्वारा मांगी गयी मांग में से एक जिसमें छात्राओं की स्नातक तक शिक्षा को मुफ्त करने तथा छात्रों को इंटरमीडिएट में 50% से ऊपर नंबर पाने पर स्नातक तक की शिक्षा मुफ्त देने की बात अपने घोषणापत्र में शामिल करने के लिए #भारतीय_जनता_पार्टी को बहुत बहुत धन्यवाद 




Saturday, 26 November 2016

भारत बंद का विरोध कैसे करें

सीतापुर : हमारेआपके बीच बहुत  ऐसे लोग हैं जो २८ नवम्बर के भारत बंद का विरोध करना चाहते हैं पर कैसे ?
उसके लिए हम आपसे कुछ  करना चाहते हैं।  अगर आप भी भारत बंद का विरोध करना चाहते हैं तो २८ नवम्बर को ये काम करें।

१. अपने बच्चो को स्कूल भेजे।
२. २८ तारिख को अपनी दुकानें खोले।
३. अपने वाहन का प्रयोग करें।
४. अगर चाहे तो अपने ऑफिस में १ घंटे अतिरिक्त काम करें।

आपके इन छोटे छोटे कदम से हम भारत बंद को हरा सकते हैं एवम मोदी जी के द्वारा लिए गए कदम का समर्थन कर सकते हैं।

GAURAV PANDEY ( SITAPUR )


Friday, 25 November 2016

नोट बंदी का समर्थन एवं भारत बंद का विरोध

 सीतापुर :

मैं मोदी जी के नोट बंदी के फैसले का समर्थन करता हूँ , और आप ?
अगर आप भी मानते हैं की नोट बंदी का फैसला सही था तो एकजुट होकर मोदी जी का समर्थन करें और ममता बनर्जी एवम केजरीवाल जैसे नेताओं के बुलाये भारत बंद का विरोध करें। हाँ हो सकता है की आप में से कुछ लोग ये सोचे की शायद फैसला सही था परंतु इसे लागू और अच्छे से किया  था पर आखिरकार फैसला तो सही था तो हमे इसका समर्थन करना चाहिए एवं भारत बंद का विरोध।
और हमें ये फैसला भी करना चाहिए की इस भारत बंद का समर्थ करने वाले किसी  दुकानदार से हम कोई भी सामन नहीं खरीदेंगे

Saturday, 1 October 2016

इलाहाबाद विश्व विद्यालय छात्र संघ चुनाव में अभविप का दबदबा

 इलाहाबाद विवि में 30साल बाद abvp की वापसी अध्यक्ष एवम उपमंत्री के पद पर मिली ऐतिहासिक जीत सभी कार्यकर्ताओं को बधाई एवम शुभकामनाएँ 
समस्त अभविप कार्यकर्ता 

सीतापुर